Lockdown मे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए [2021]
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
ऑनलाइन पैसे कमाना आज के टाइम में ट्रेंड बन चूका है हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है…!!
और खासकर कोरोना की वजह से जो लोग बेरोजगार हुए है वह अधिकतर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए कीवर्ड का गूगल में इस्तेमाल करते है और पैसे कमाने के नए नए तरिके ढूंढ़ते रहते है।
लेकिन शायद आज के बाद आपको गूगल पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है ।
क्यूंकि आज मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके बताने वाला हु
यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (
Youtube Se Online Paise Kaise Kamaye ) ,
ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Blogging
Se Online Paise Kamaye )
और फ्रीलांसिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Freelancing
Se Online Paise Kaise Kamaye ) की कुछ ऐसे तरिके बताऊंगा जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
जिस तरह से ऑफलाइन पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है उसी तरह आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए भी मेहनत करनी पड़ती है
फर्क सिर्फ इतना है की ऑनलाइन काम आप घर से कभी भी अपनी मर्जी से क्र सकते हो और साथ में मोबाइल या लैपटॉप से कहीं पर भी काम करके पैसे कमा सकते हो लेकिन इसमें भी आपको मेहनत करनी पड़ती है।
लेकिन आप ऑनलाइन जितना जायदा काम करते हो आपको उतना जाएदा पैसा मिलता है और जब आपका काम सही तरिके से शुरू हो जाता हो तो आप बिना कुछ काम किये भी कई महीनो तक पैसे कमा सकते हो।
तो अब बात करते है उन तरीको के बारे में जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है लेकिन इन तरीको से बारे में बताने से पहले मैं आपको कुछ चीजों के बारे में बताना चाहूंगा जिनका होना बहुत जरूरी है अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें :
1. हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
2. मोबाइल या लैपटॉप
3. इंटरनेट की थोड़ी बहुत समझ
4. सोशल मीडिया का ज्ञान
ऑनलाइन काम करने के लिए इन चीजों का होना बहुत जरूरी है और शायद ये सब आपके पास होगा क्यूंकि इन चीजों के इस्तेमाल से ही आप गूगल पर पैसे कमाने के तरिके ढून्ढ रहे है। तो चलिए अब बात करते है ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में –
यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
सबसे पहले हम बात करेंगे यूट्यूब के बारे में,
की कैसे आप यूट्यूब की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा Skil की जरूरत नहीं होती है बस आपको यूट्यूब का इस्तेमाल करना आना चाहिए
और आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना बहुत जरूरी है अगर आपको जीमेल अकाउंट बनाना नहीं आता तो निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
सबसे पहले गूगल खोलें और फिर आपको Account.Google.Com को खोलना होगा इसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत विवरण ( Personal Details) भरनी होगी जैसे अपना नाम, अंतिम नाम, जिस उपयोगकर्ता नाम (Username) की आप इच्छा रखते हैं,
उसके साथ व्यक्तिगत विवरण भरें,
पासवर्ड की पुष्टि (Confirm Password) करें और फिर से क्लिक करें।
अब अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें फ़ोन नंबर Verify करें दिए गए नंबर पर Verification कोड आएगा उसे दर्ज करें। अब, Verify पर क्लिक करें। अब अपना Date Of Birth और लिंग जैसी अन्य जानकारी दर्ज करें और अगले पर क्लिक करें।
Google’s Terms Of Service And Privacy Policy पर क्लिक करें। आपका Gmail खाता सफलतापूर्वक बनाया गया है।
तो अब आप जान ही गए होंगे की कैसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से जीमेल अकाउंट बना सकते हो अब बात करते है की कैसे आप खुद का ऑनलाइन यूट्यूब चैनल बना सकते है।
- YouTube पर जाएं और साइन इन करें : YouTube.Com पर जाएं और पेज के ऊपरी दाएं कोने में ‘साइन इन’ पर क्लिक करें यूट्यूब-साइन-इन फिर उस Google खाते (Gmail Account) का उपयोग करें जिसमें आप अपना चैनल बनाना चाहते है।
- अपनी YouTube सेटिंग्स पर जाएं स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में, अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर ‘सेटिंग’ आइकन पर क्लिक करें
- अपना चैनल बनाए अपनी सेटिंग के तहत, आप “एक चैनल बनाएं” का विकल्प देखेंगे, इस लिंक पर क्लिक करें
अगला, आपके पास एक निजी चैनल बनाने या व्यवसाय या अन्य नाम का उपयोग करके एक चैनल बनाने का विकल्प होगा।
(Create A Personal Channel Or A Create A Channel Using A Business Or
Other Name)
अब, अपने चैनल को नाम देने और एक Category का चयन करने का समय आ गया है।
Channel
Options Available Include :
1. उत्पाद या ब्रांड (Product Or Brand)
2. कंपनी संस्था या संगठन (Company Institution
Or Organization)
3. कला, मनोरंजन या खेल (Arts, Entertainment
Or Sports)
4. अन्य (Other)
अब इनमे से कोई एक विकल्प चुने और वही विकल्प चुने जिसमे आपको चैनल बनाना है।
बधाई हो…! आपने अभी एक नया YouTube चैनल बनाया है..
यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अब आपको ऊपर एक उपलोड वीडियो का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें और जिस वीडियो को आप उपलोड करना चाहते है उसे दाल दें।
इसके बाद जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर्स और 4 हजार घंटे का Watch Time पूरा हो जायेगा उसके बाद आप अपने चैनल से पैसे कमा सकते है यूट्यूब से पैसे कमाने के सिर्फ एक दो तरिके नहीं है बल्कि यूट्यूब से आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हो जैसे –
गूगल एडसेंसे – यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका यही है लेकिन इसमें कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है जैसे 1 हजार सब्सक्राइबर्स और 4 हजार घंटे का Watch Time ये सब होने के बाद आपको गूगल एडसेंसे के लिए अप्लाई करना पड़ता है ।
और जैसे ही आपको उसका अप्रूवल मिलता है उसके बाद अपने वीडियो पर Ads लगा क्र अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग – यूट्यूब से जायदा पैसे कमाने का ये सबसे बढ़िया तरीका होता है इसमें आपको किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है उसके बाद जैसे ही कोई आपके दिए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो वह कम्पनी आपको कमीशन देती है।
और इसके लिए आपको किसी प्रकार की रक्वाइर्मेंट नहीं होती है आप जब चाहे तब एफिलिएट मार्केटिंग क्र सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
स्पोंसरशिप – स्पोंसरशिप लेने के लिए आपके पास अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स का होना बहुत जरूरी है। इसमें एक कम्पनी आपको अपना प्रोडक्ट आपकी वीडियोस के द्वारा प्रमोट करने को बोलती है और बदले में वह आपको पैसे देती है इसमें जितना प्राइज आप रखेंगे कम्पनी आपको उतना ही पैसा देगी।
टेक्निकल गुरूजी इसका एक सबसे बढ़िया उदहारण है वह बड़ी कंपनियों के फ़ोन तभी रिव्यु करते है जब वह उन्हें स्पोंसरशिप देती है इसके बदले में वह काफी जायदा पैसे चार्ज करते है और वह शायद एक स्पोंसरशिप के लाखों रुपए लेते है।
ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
आज के टाइम में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका ब्लॉग्गिंग है
आजकल हर कोई ब्लॉग्गिंग ही करता है और कई लोग इसमें Fail हो जाते है और वह ब्लॉग्गिंग को छोड़ देते है
और कुछ लोग ब्लॉग्गिंग को लग्न और मेहनत से करते है और इसे समय देते है और काफी लम्बे समय के बाद इसमें सफल भी हो जाते है और इससे पैसे कमाने लगते है।
ब्लॉग्गिंग क्या होती है?
सबसे पहले हम जान लेते है की ब्लॉग्गिंग आखिर होती क्या है
ब्लॉग्गिंग का मतलब होता है की लोगो को उनकी जरूरत की जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर लिखकर देना और लोगो की हेल्प करना इसका सबसे बड़ा उदहारण मैं ही हूँ क्यूंकि अभी आप जो जानकारी पढ़ रहे है वो मैंने आपको दी है ऑनलाइन वेबसाइट पर लिखकर तो मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हु।
और ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास वेबसाइट का होना जरूरी नहीं है आप Qoura, रेड्डिट, मेडियम जैसी वेबसाइट पर भी जानकारी फ्री में दाल सजते हो और यह भी ब्लॉग्गिंग के अंदर आती है
लेकिन आप इससे पैसे नहीं कमा सकते अगर आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके पास अपनी खुद की एक वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है क्यूंकि उसके बाद ही आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास एक बढ़िया होस्टिंग और डोमेन का होना बहुत जरूरी है ।
होस्टिंग और डोमेन लेने के बाद अब आप उस पर ब्लॉग्गिंग कर सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग की सारी जानकारी के लिए निचे लिंक क्लिक पर क्लिक करें।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरिके ?
ब्लॉग्गिंग क्या होती है कैसे करते है और क्या क्या जरूरी चीजे है कितना खर्चा आता है ये सब जानकारी शायद आपको मिल ही गई होगी लेकिन अब हम बात करेंगे की जब आप ब्लॉग्गिंग शुरू करेंगे तो आप किन किन तरीको से पैसे कमा सकते हो –
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 10 बढ़िया तरिके
1.
Affiliate Marketing
2.
Display Google AdSense Ads
3.
WordPress Advertising Plugin To Sell Ads Directly
4.
Sell Sponsored Blog Posts (ब्लॉग्गिंग से बिना कुछ इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का मेरा सबसे पसंदीदा तरीका)
5.
पैसे लेकर अपनी ब्लॉग पर प्रोडक्ट्स के Reviews लिखकर पैसे कमा सकते हो।
6.
Flipping Websites से पैसे कैसे कमाए
7.
एक Influencer के तौर पर Public Speaking Gigs लेकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
8.
खुद की लिखी Ebooks को बेचकर पैसे कैसे कमाए
9.
Online अपनी वेबसाइट पर Courses Sell करके पैसे कमा सकते हो
10.
Paid Webinar Host करके पैसे कमा सकते हो।
तो यह थे कुछ बढ़िया तरिके जिनकी मदद से आप अपनी ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो
इन तरीको को आप कभी भी अपनी ब्लॉग पर इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हो
लेकिन आपकी वेबसाइट से आप पैसे तभी कमा सकते हो जब आपकी वेबसाइट पर अच्छे खासे लोग या विसिटोर्स आए क्यूंकि बिना विजिटर्स के आपकी ब्लॉग से पैसे कमा नामुम्क़िन है,
ट्रैफिक लाने का सबसे बढ़िया तरीका SEO है जिसकी जानकारी निचे वाली पोस्ट में है।
फ्रीलांसिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
ऑनलाइन पैसे कमाने के दूसरा सबसे बढ़िया तरीका फ्रीलांसिंग है।
फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर की जाती है फ्रीलांसिंग का मतलब होता है की अपनी किसी स्किल के आधार पर दूसरे लोगो का काम करना और बदले में उनसे पैसे लेना।
साधारण शब्दों में इसका मतलब है की किसी दूसरे व्यक्ति के काम को करके उससे पैसे लेना (जिसका आपने काम किया है)
ऑनलाइन फ्रीलांसिंग पर बहुत सारी वेबसाइट है आज के समय में सबसे लोकप्रिय Fiverr है।
सबसे पहले आपको किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होता है उसके बाद अपनी स्किल डालनी होती है और फिर जब कोई आपकी स्किल को देखता है और वो उसे पसंद आती है तो वह आपको काम देता है,
और बदले में आपको पैसे भी देता है अलग अलग फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अलग अलग तरिके से काम ढूंढा और दिया जाता है। निचे कुछ सबसे लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइट की लिस्ट दी है
18 Best Freelance Websites To
Find Work In 2020 In Hindi
- Fiverr
- Upwork
- Toptal
- Simply Hired
- PeoplePerHour
- Aquent
- Crowded
- The Creative Group
- 99Designs
- Nexxt
- Writer Access
- TaskRabbit
- Skyword
- Designhill
- Freelancer
- Guru
- Hireable
- FlexJobs
तो ये थी कुछ बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट जोकि भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में लोकप्रिय है आप इनमे से किसी भी वेबसाइट पर अपनी स्किल ऐड कर सकते है और बदले में पैसे कमा सकते है।
लेकिन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम मिलने में काफी टाइम लग सकता है क्यूंकि इसमें जो लोग पहले से है उन्हें जायदातर काम मिलता है इसलिए आपको काम ढूंढ़ने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी।
आपको एक या दो दिन में काम मिलना मुश्किल है आपको हर दिन एक्टिव रहने के बाद काफी दिनों बाद काम मिलता है और फ्रीलांसिंग में आप अपनी मर्जी से काम के रेट्स सेट कर सकते हो। अगर आप अपने काम को करने का 10 हजार लेते हो तो Client को उतने ही पैसे देने पड़ेंगे वह उससे काम या जायदा नहीं दे सकता है।
आपके लिए :
आज की पोस्ट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए की पोस्ट में बस इतना ही आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद शायद आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरिके पता ही चल गए होंगे ।
आज मैंने आपको यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए,
ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए,
फ्रीलांसिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी और ये 3 ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बढ़िया और पॉपुलर तरिके है अगर आप इनमे से किसी एक भी तरिके पर अच्छे से काम करते हो तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
No comments:
Post a Comment